Tuesday March 4 , 2025

Registration Login Contact

B

Hindi News / भारत / न्यूज़

झारखंड में सादा पान मसाला होगा प्रतिबंधित, इरफान अंसारी बोले- नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं

Advertisement
30 Jan 2025 || Sanjay Kumar
902
Advertisement

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में भाग लिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने गुटखा और नशीली दवाओं के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जताई और सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में सादा पान मसाला भी प्रतिबंधित किया जाएगा, क्योंकि इसके नाम पर दुकानों में खुलेआम गुटखा बेचा जा रहा है। 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि दवा दुकानों की तत्काल जांच शुरू की जाए, क्योंकि कई मेडिकल स्टोर्स में नशीले सिरप और स्टेरॉयड धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं, जो युवाओं को नशे की ओर धकेल रहे हैं। मंत्री ने सभी सिविल सर्जनों और ड्रग इंस्पेक्टरों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की बिक्री होती पाई गई, तो वे स्वयं भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे। 

बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी सिविल सर्जनों के पास पर्याप्त अधिकार हैं कि वे अपने-अपने जिलों में मेडिकल स्टोर्स की जांच कर नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर रोक लगाएं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 'अगर किसी भी दुकान में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पाई जाती है, तो तत्काल दुकान को सील कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए' स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार इस अभियान को राज्यव्यापी स्तर पर लागू करेगी और किसी भी हालत में गुटखा, नशीले पदार्थों और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पादों को बेचना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार युवाओं को नशे से बचाने के लिए और भी कड़े कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।